आजके टाइम में भारत देश में हर कोई इंसान अपने ही पैसे से पैसा कमाना चाहता है जिसके लिए वो शेयर मार्किट में निवेश करने को सोचता है जिससे की वो अच्छा खासा प्रॉफिट कमा पाए लेकिन एक नए निवेशक के पास शेयर बाजार के बारे में जानकारी नहीं होती और बिना जानकारी के इसमें निवेश करना एक बेवाकूफी है क्युकी बिना जानकारी के निवेश करने पर आपका लगाया हुआ पैसा डूब भी सकता है।
इसीलिए पहले जानकारी ले उसके बाद ही शेयर मार्किट में पैसा लगाए। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको शेयर मार्किट में शुरुवात करने की जानकारी देंगे और शेयर बाजार से जुड़े जितने भी सवाल आपके मन में है उस सभी के जवाब आज इस लेख में आपको मिलेंगे।
शेयर मार्किट क्या है और कैसे काम करता है?
शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले आपको जानना होगा की शेयर मार्किट होता क्या है और यह काम कैसे करता है, शेयर मार्किट एक ऐसा मार्किट होता है जिसमे हर तरह की कंपनी के शेयर को आप खरीद और बेच सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे की शेयर कैसे आया तो इसे हम आपको एक उदाहरण से समझते है जैसे आपने एक बिज़नेस की शुरुवात की और आप उस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा रहे है और आप सोच रहे है अपना बिज़नेस पूरे तो देश में फैलाये तो उसके लिए आपको अच्छा खासा पैसा चाहिए होगा जिससे आप अपना बिज़नेस बढ़ा कर पाए तो इसी पैसे को इकठ्ठा करने के लिए कम्पनिया अपना शेयर बेचती है जिससे वह अपने बिज़नेस में पैसा लगाकर बढ़ा पाए।
और जो व्यक्ति कंपनी का शेयर खरीदता है वह उस कंपनी का हिस्सेदार बन जाता है। जब उस कंपनी का बिज़नेस बढ़ता है तब आपके ख़रीदे हुए शेयर का प्राइस भी बढ़ता है जिसको बेचने पर आपको फायदा होता है।
शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करे?
अब शेयर बाजार के बारे में तो आप जान चुके है अब आपको बताते है की शेयर बाजार के लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा। शेयर मार्किट की शुरुवात आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीद कर शुरू कर सकते है उसके लिए आप Demat अकाउंट की जरूरत पड़ेगी Demat account वह होता जिसमे आप अपने ख़रीदे हुए शेयर को रख सके। Demat account खुलवाने के लिए तो बोहोत सी वेबसाइट है जिसमे जाकर आप आसानी से अपना अकाउंट खुलवा पाएंगे।
लेकिन मै आपको एक वेबसाइट बताता हूँ, जिसमे आप आसानी से शुरू कर पाएंगे। वह है Zerodha इसको चलाना बिलकुल आसान है अगर तबभी आपको जानना है इसमें अकाउंट कैसे खोले और निवेश कैसे करे तो निचे दिए गए वीडियो में देख कर समझ सकते है।
लेकिन बस Demat account खुलवाने से आपको शुरुवात नहीं कर देनी है शेयर बाजार जितना ही फायदे मंद है उतना ही ये आपके लिए जोखिम भरा भी होसकता है क्युकी अगर आप बिना कुछ जाने ही किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद लेते है और सोचते आपका फायदा होगा तो यह बिलकुल गलत है क्युकी इसमें निवेश करने के लिए आपके पास शेयर बाजार की अच्छी समझ होनी चाहिए और अच्छी रिसर्च करनी चाहिए तब जाकर आप अपने लिए एक अच्छा शेयर खरीद पाएंगे जिससे आपको प्रॉफिट हो।
अगर आप शेयर मार्किट में नए है तो मै आपको बताता हूँ शुरुवाती वक़्त में आपको क्या करना चाहिए। अगर आप निवेश करने का सोच रहे है तो हमेसा उसी कंपनी के शेयर में निवेश करे जिसका आप सामान खुद इस्तेमाल करते हो और कंपनी में निवेश करने से पहले उसका पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखे की कंपनी की ग्रोथ क्या रही है और कंपनी ने निवेशकों को कितना प्रॉफिट दिया है। शेयर बाजार में प्रॉफिट कमाने के लिए सबसे अहम है की आपको बाजार की खबर हमेसा रखनी होगी उसके लिए आप गूगल पर सर्च करके खबर ले पाएंगे।
Zerodha पर Demat Account कैसे खोले वीडियो में देख कर समझे
शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?
शेयर बाजार में पैसे लगाने की शुरुवात करना तो बोहोत आसान है लेकिन उससे मुश्किल भरा काम यह है की शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए और किन बातो का ध्यान रखना होगा।
निचे दिए पॉइंट्स से आप समझ पाएंगे शेयर चुनते वक़्त किन बातो पर ध्यान देना है :-
- सबसे पहले कंपनी का बिज़नेस मॉडल समझिये कंपनी काम क्या कर रही है
- ये भी देखिये कंपनी पर कर्ज तो ज्यादा नहीं है
- कंपनी की बैलेंस शीट और फाइनेंसियल हेल्थ यानी फंडामेंटल देखें भी देखे
- कंपनी कितनी पुरानी है चेक करे
- कंपनी के जरूरी फाइनेंसियल रेश्यो को भी जरूर देखें
- कंपनी के मैनेजमेंट पर भी एक नजर डालें
- हमेसा इनोवेटिव और ग्रोथ वाली कंपनी में ही निवेश करे
- कंपनी की भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी ले
- शेयर होल्डिंग पेटर्न चेक करें मतलब की किस किस ने कंपनी में अपना पैसा लगा रखा है

शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?
शेयर बाजार में शुरुवात करने के लिए आपके एक demat account होना चाहिए जिससे आप बड़ी ही आसानी से शेयर खरीद और बेच पाएंगे और शुरुवाती वक़्त में आपको शेयर खरीदते वक़्त कुछ जरूरी बातो का भी ध्यान देना होता है क्युकी आपके पास शेयर बाजार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती इसी लिए उप्पर दिए पॉइंट्स को पढ़कर कर समझे शेयर खरीदने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।
शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है और इससे कैसे बचे?
शेयर मार्केट में निवेशक का तब नुकसान होता है जब वह बिना किसी रिसर्च के शेयर खरीद ले या फिर किसी की सलाह पर खरीद लेते या बेच देते। शेयर बाजार में नुकसान से बचने के लिए आपको पहले शेयर बाजार के बारे में समझे, जिस भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले फंडामेंटल और टेक्निकल रिसर्च करें, फिर अपना पैसा निवेश करे। नुकसान से बचने के लिए आप लॉन्ग टर्म के लिए भी इन्वेस्टमेंट कर सकते है क्युकी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में आपका नुकसान होने की सम्भावना बोहोत कम होती है।
FAQS-
भारत में कुल कितने शेयर बाजार?
भारत में वैसे तो 21 स्टॉक एक्सचेंज हैं, लेकिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) यह दोनों सबसे बड़े है।
एक दिन पहले ही कैसे पता करें कि किस शेयर का price ऊपर जा सकता है?
अगर जब किसी शेयर में 1 दिन पहले ही डिलीवरी ज्यादा 40% से 50% हो रही है तो इसका सीधा मतलब यह है की कल उस शेयर के प्राइस उप्पर जाने के संकेत है। इसीलिए जिस भी शेयर को आप खरीदना छह रहे है तो सबसे पहले उसके डिलीवरी पोजीशन चेक करे।
Conclusion
आज हमने आपको बताया शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करे और भी इससे जुड़े सभी आपके मन में आने वाले सवालो के जवाब दिए उम्मीद करते है इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी मिली होगी अगर अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल है तो मुझसे कमेंट कर जरूर पूछे मै उसका जवाब जरूर दूंगा। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे।