CURRENT BUY PRICE और AVERAGE BUY PRICE क्या है

CRYPTOCURRENCY मैं CURRENT BUY PRICE और AVERAGE BUY PRICE क्या है, कैसे CALCULATE करते है?

CRYPTOCURRENCY में AVERAGE BUYING PRICE का यह मतलब होता है की इस कॉइन का शुरुवात से लेकर अबतक का क्या एवरेज कीमत रही है। और वही CURRENT BUYING PRICE का यह मतलब है की इस कॉइन का अभी यानि वर्तमान में क्या कीमत चल रही है।

साधारण लफ्ज़ो में तो आपने समझ ही लिया होगा की इसका दोनों में डेफेरेंस क्या है आईये अब आपको विस्तार से समझाते है और यह भी बताते है की इसे कैलकुलेट कैसे करना है तो आपका हमारे ब्लॉग में बोहोत स्वागत है चलिए सबसे पहले CRYPTOCURRENCY मैं CURRENT BUY PRICE और AVERAGE BUY PRICE को विस्तार से जानते है।

AVERAGE BUYING PRICE और CURRENT BUYING PRICE के बीच अंतर क्या है?

क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट करते वक़्त एक नए इन्वेस्टर के मन में बोहोत सारे सवाल आते है और उनमे से सबसे कॉमन पूछे जाने वाला सवाल है CURRENT BUY PRICE और AVERAGE BUY PRICE क्या है तो निचे आप आसानी और सरल शब्द में समझ सकते है :-

AVERAGE BUYING PRICE और CURRENT BUYING PRICE के बीच अंतर क्या है?
AVERAGE BUYING PRICE और CURRENT BUYING PRICE के बीच अंतर क्या है?

CRYPTOCURRENCY में CURRENT BUY PRICE क्या है?

जब भी क्रिप्टोकोर्रेंसी में इन्वेस्ट करने की बात आती है तो लोगो के मन में तरह-तरह के सवाल आते है और उनमे से एक यह सवाल सबसे ज्यादा पुछा जाता है जो की है CURRENT BUY PRICE क्या है, CURRENT BUY PRICE का सीधा और सरल मतलब यह है की जैसे आप किसी स्टॉक या करेंसी में निवेश करते तो आपको यह देखने को मिलता उसका यह मतलब होता की अभी वर्तमान में उस स्टॉक या करेंसी की कीमत क्या चल रही है।

CRYPTOCURRENCY में AVERAGE BUY PRICE क्या है?

निवेश करने से पहले आपको एवरेज प्राइस का भी ऑप्शन देखने को मिलता है एवरेज बुय का सीधा और सरल शब्दों में मतलब समझे तो यह है की जैसे आप किसी भी स्टॉक या करेंसी का शुरुवात से लेकर अभी तक का उसके कीमत एवरेज प्राइस क्या रहा है मतलब की वह आपको उस स्टॉक या करेंसी का एवरेज प्राइस बताता है।



AVERAGE BUYING PRICE और CURRENT BUYING PRICE कैसे CALCULATE करते है?

उप्पर दिए हुए फोटो में आप देख सकते है एवरेज और ऑप्शन देखने को मिल रहा यह तब दीखता है जब आप किसी भी क्रिप्टोकोर्रेंसी को खरीदते हैं और कॉइन खरीदने के बाद आपको कुछ ऐसा दीखता है। जैसे उप्पर फोटो में आप देख सकते है: उसमे DOGECOIN का AVERAGE BUYING PRICE और CURRENT BUYING PRICE दिख रहा है :-

  • उस फोटो के मुताबिक DOGECOIN का AVERAGE BUYING PRICE ₹28.67 है इसका ये मतलब है की शुरुवात से लेकर अबतक DOGECOIN का ₹28.67 AVERAGE BUYING PRICE रहा है।
  • उस फोटो के मुताबिक DOGECOIN का CURRENT BUYING PRICE ₹13.83 है इसका यह मतलब हुआ की जो कॉइन की अभी की कीमत होती है जो ₹13.83 है।

Conclusion

आज हमने आपको बताया CRYPTOCURRENCY मैं CURRENT BUY PRICE और AVERAGE BUY PRICE क्या है, कैसे इसे CALCULATE करते है? आशा करते है आपको हमारे इस लेख से जानकारी मिली होगी अगर इस लेख से जुड़ा आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमसे कमेंट करके जरूर पूछे हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *