Cryptocurrency क्या है और कैसे काम करता है (फायदे, लेन-देन कैसे होता है?, इन्वेस्ट कैसे करे) (What are Cryptocurrency and how it’s work in Hindi)
आज के टाइम में तेज़ी से बढ़ते डिजिटल वर्ल्ड में करेंसी ने भी अपना डिजिटल रूप ले लिया है जिसे Cryptocurrency कहते है , जैसे की आपने बिटकॉइन का नाम तो सुना ही होगा यह भी एक डिजिटल करेंसी ही है लेकिन ये Cryptocurrency क्या है और कैसे ये काम करता है और इसके क्या फायदे है और कैसे इन्वेस्ट कर सकते है तो आईये जानते है क्रीटो करेंसी के बारे में।
Cryptocurrency क्या है और कैसे काम करता है–
Cryptocurrency एक वर्चुअल करेंसी है जो की 2009 में आयी थी और सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन ही थी क्रिप्टो करेंसी कोई असली सिक्को या नोट नहीं होती यानि इस करेंसी को हम हाथ में तो नहीं ले सकते लेकिन यह हमारे डिजिटल वॉलेट में बिलकुल सुरक्षित रहती है इसीलिए इसे डिजिटल करेंसी कहते है क्युकी यह सिर्फ ऑनलाइन तक ही सिमित है बिटकॉइन से होने वाले पेमेंट्स कंप्यूटर के जरिये ही होता है जैसे आपको तो पता ही होगा हमारे इंडियंस रूपीस और इसी तरह बाकियो देश की करेंसी पर सरकार का पूरा नियंत्रड रहता है,
लेकिन क्रिप्टो करेंसी की बात करे तो इसपर कोई भी देश की सरकार और ना ही किसी सेंट्रल बैंक का नियंत्रड नहीं होता।
यानि क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिशनल बैंकिंग को फॉलो नहीं करती है बल्कि यह एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में ट्रांसफर होती रहती है, Cryptocurrency की कितनी संख्या है उसकी बात करे तो 5000+हज़ार से भी ज़्यादा है और कुछ लोकप्रिय Cryptocurrency की बात करे तो Bitcoin ,Ethereum ,Ripple ,Litecoin ,Libra इनमे भी आप इन्वेस्टमेंट कर सकते है ,सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टो करेंसी की बात करे तो वह Bitcoin ही है और आजकल तो बोहोत सी कंपनी ने अपने पेमेंट मेथड में BITCOIN भी Add कर दिया है और आगे चल कर इन कंपनियों के नंबर बढ़ेंगे।
इंडिया में धीरे धीरे ही सही लेकिन क्रिप्टो करेंसी भी अब प्रचलित हो रही है इंडिया में इसका स्लो स्पीड का एक कारड़ यह भी है की बन लगा था लेकिन यह बन मार्च 2020 से हट चूका है, इसीलिए अब इंडिया में भी धीरे धीरे इसकी संख्या बढ़ रही है। Facebook, Paypal ,Amazon ,Walmart बड़ी बड़ी कम्पनिया भी Cryptocurrency से जुड़े हुए है ,और वही दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk वो भी Cryptocurrency का उपयोग करते है और उनका एक खुदका भी Cryptocurrency है जो की Dogecoin है।
USA ,CHINA, JAPAN, SPAIN इन देशो में Cryptocurrency के Users की संख्या बोहोत ज्यादा है।
क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन कैसे होता है?
क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन ब्लॉकचेन तकनीक के माध्यम से होता है। ब्लॉकचेन एक वितरित लेखा प्रणाली है जो सभी लेनदेन को एक सार्वजनिक खाते में रिकॉर्ड करती है। यह सुनिश्चित करता है कि लेनदेन पारदर्शी और अविश्वसनीय हैं।
क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन करने के लिए, आपको एक डिजिटल वॉलेट की आवश्यकता होती है। डिजिटल वॉलेट एक प्रकार की सॉफ्टवेयर है जो क्रिप्टोकरेंसी को सुरक्षित रूप से स्टोर और प्रबंधित करता है।
एक बार जब आपके पास एक डिजिटल वॉलेट हो जाता है, तो आप क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते हैं, इसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं।
क्रिप्टोकरेंसी भेजने के लिए, आपको प्राप्तकर्ता का पता, भेजने वाली राशि और लेनदेन शुल्क दर्ज करना होगा।
लेनदेन को सत्यापित करने के लिए, एक ब्लॉकचेन नेटवर्क कंप्यूटरों का उपयोग करता है। कंप्यूटर लेनदेन को एक ब्लॉक में समूहित करते हैं, और फिर ब्लॉक को ब्लॉकचेन में जोड़ा जाता है।
एक बार जब ब्लॉक को ब्लॉकचेन में जोड़ दिया जाता है, तो लेनदेन को स्थायी रूप से रिकॉर्ड कर दिया जाता है।
क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन की प्रक्रिया को निम्नलिखित चरणों में विभाजित किया जा सकता है:
- लेनदेन शुरू करें: एक डिजिटल वॉलेट में क्रिप्टोकरेंसी को भेजने के लिए, आपको एक लेनदेन शुरू करने की आवश्यकता है। आप अपने डिजिटल वॉलेट के ऐप या वेबसाइट का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं।
- लेनदेन जानकारी दर्ज करें: लेनदेन शुरू करने के बाद, आपको प्राप्तकर्ता का पता, भेजने वाली राशि और लेनदेन शुल्क दर्ज करना होगा।
- लेनदेन को सत्यापित करें: लेनदेन को सत्यापित करने के लिए, एक ब्लॉकचेन नेटवर्क कंप्यूटरों का उपयोग करता है। कंप्यूटर लेनदेन को एक ब्लॉक में समूहित करते हैं, और फिर ब्लॉक को ब्लॉकचेन में जोड़ा जाता है।
- लेनदेन को पूरा करें: एक बार जब ब्लॉक को ब्लॉकचेन में जोड़ दिया जाता है, तो लेनदेन को स्थायी रूप से रिकॉर्ड कर दिया जाता है।
क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन की प्रक्रिया को समझना महत्वपूर्ण है यदि आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाह रहे तो।

Cryptocurrency के फायदे
- इसमें आप आसानी से और फटा फट Transaction कर सकते है |
- Cryptocurrency से आप बोहोत आसानी से International Transaction कर सकते है और इसमें आपको ना के बराबर Transaction फीस देनी होती है, इसमें कोई Middle Man नहीं होता है और यह Transaction पूरी तरह से सुरक्षित होता है |
- Bitcoin में बोहोत तेज़ी देखने को मिल रही है और आगे चल कर आप इस Cryptocurrency से Trading ,Shopping, food delivery कर सकेंगे।
यह भी पढ़े : भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करे
यह भी पढ़े : शेयर बाजार और क्रिप्टो करेंसी में क्या अंतर होता है?
Cryptocurrency में इन्वेस्ट कैसे करे
अब जितना सबकुछ जानने के बाद आप भी यह सोच रहे होंगे की इसमें इन्वेस्ट कैसे करे तो आपको बतादे की Cryptocurrency को उपयोग करना भी बोहोत आसान होता है ,COIN SWITCH App से आप घर बैठकर अपने फ़ोन से एक क्लिक में BUY और SELL कर सकते है यह आपको उतना ही आसान लगेगा जितना आप किसी ऑनलाइन App से शॉपिंग करते है |
इस App के पूरी दुनिया में करोड़ो Users है इस आप से आप 100 रुपए से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है और इसमें आपको कोई भी Transaction फीस भी नहीं देनी होती, इस App को आप Playstore से भी डाउनलोड कर सकते है। अगर आपको कॉइन स्विच में कोई परेशानी आरही है तो निचे दिए गए वीडियो में देखकर समझ सकते है।
Cryptocurrency में इन्वेस्ट कैसे करे वीडियो में देख कर समझे
क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाने के लिए आपको एक क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आप इसमें निवेश करना शुरू कर पाएंगे। इसके बाद आपको उस अकाउंट में पैसे ऐड करके अपनी मन पसंद क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते है और उसके प्राइस बढ़ने के बाद बेच सकते है जिससे आपका फायदा होता। इस प्रकार आप क्रिप्टो करेंसी से पैसा कमा पाएंगे।
लेकिन क्रिप्टो में पैसे लगाने से पहले आपको अच्छी रिसर्च करनी होगी जिससे आप का मुनाफा हो या फिर किसी एक्सपर्ट की राये भी ले सकते है।
FAQS – सवाल-जवाब
क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू कैसे बढ़ती है?
क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू तब बढ़ती है जब किसी क्रिप्टो की मांग जयादा बढ़ जाती है और लोग उसे ज्यादा खरीदने लगते और बेचते कम है तब उसके वैल्यू भी बढ़ने लगती है।
क्या क्रिप्टो में निवेश सुरक्षित है?
क्रिप्टो करेंसी में जबसे खबर आयी है की टेरर फंडिंग में इसका इस्तेमाल किया जाता और तस्करी में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है इससे ये तो साफ़ होगया है की क्रिप्टो सुरक्षित तो नहीं है।
बिटकॉइन का मालिक कौन है?
बिटकॉइन 2009 में आयी थी और इसके मालिक सातोशी नकामोतो जो की जापान के रहने है।
Conclusion – Cryptocurrency क्या है और कैसे काम करता है?
आज हमने आपको बताया Cryptocurrency क्या है और कैसे काम करता है उसके फायदे और कहा आप इन्वेस्ट कर सकते है ,क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने से पहले आपको ये भी जान लेना चाहिए इसमें आपको Profit तो बोहोत मिल सकता है लेकिन इसमें रिस्क भी ज्यादा होता है इसलिए कोई भी Cryptocurrency खरीदने से पहले एक बार रिसर्च जरूर करे ताकि आपको उस आपको पिछले महीने का Performance आपको पता चले।